ताजा खबर

कोरोना का कहर, सीएम लेंगे बैठक रोकथाम के लिए कड़े फैसले संभव
20-Mar-2021 2:39 PM
कोरोना का कहर, सीएम लेंगे बैठक रोकथाम के लिए कड़े फैसले संभव

   मंत्री भी रहेंगे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को बैठक बुलाई है। बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया गया कि कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने सीएम की बैठक के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसमें सीमावर्ती जिलों में कोरोना जांच अनिवार्य करना भी शामिल है। यही नहीं, जिन इलाकों में कोरोना से मौत हुई है, वहां रेंडम जांच करने की योजना है। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए भी पहले की तरह अभियान चलाने की तैयारी है। इससे परे बैठक में कोरोना के उपचार की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। पिछले दो दिनों से एक हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। 

सीएम श्री बघेल रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में अतिरिक्त सतर्कता और सख्ती बरतने के लिए दिशा निर्देश दे सकते हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इन्हीं तीनों जिलों में आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सक बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि अभी भी सबको कोरोना अनुकूल व्यवहार करने की जरूरत है। 

मेकाहारा के पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ. आरके पांडा ने कहा कि अभी के मौसम को देखते हुए मामूली सर्दी, खांसी, बुखार को भी नजरअंदाज न करते हुए कोरोना जांच कराना चाहिए। साथ ही जांच कराने के बाद स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए जिससे यदि जांच में पाजिटिव आए तो अपने परिवार को  इससे बचा सकें।

डॉ. पांडा ने कहा कि पात्र लोगों को वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए। बुजुर्गों को जल्दी ही वैक्सीन लगाना चाहिए ताकि वे सुरक्षा के प्रथम चक्र में आ जाएं। वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाना, भीड़ से बचना और हाथों की सफाई  अनिवार्य है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाना है। दूसरी डोज के 14 दिन बाद श्रीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित होती है। इसलिए दूसरी डोज लगने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार करना जंरूरी है।


अन्य पोस्ट