ताजा खबर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति, अब संख्या बढ़कर 16
20-Mar-2021 11:46 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 मार्च। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नरेश कुमार चंद्रवंशी व नरेन्द्र कुमार व्यास की नये जज के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने विगत माह 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के विधि विभाग के सचिव चंद्रवंशी व सीनियर एडवोकेट व्यास की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया था।
दोनों की नियुक्ति की अधिसूचना राष्ट्रपति की ओर से भारत सरकार के संयुक्त सचिव रजिन्दर कश्यप क हस्ताक्षर से जारी की गई है। दोनों को ही शपथ लेने के दिन से दो वर्ष तक के लिये अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्ति दी गई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 22 जजों के पद हैं, इन दोनों नियुक्तियों के बाद इनकी संख्या यहां 14 से 16 हो जाएगी। शीघ्र ही इन्हें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा शपथ दिलाई जा सकती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


