ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर में दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करते चार युवक गिरफ्तार किए गए। ये सभी युवक केरल के रहने वाले हैं और 30 लाख में इस सांप को बेचने की तैयारी में थे। दोमुंहा सांप के नाम से प्रचलित इस सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों बताई जा रही है। पुलिस ने सांप को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है, जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में किरन आरपी (31), राज किरन (28), रिनु बी (27) व सानिल (33)सभी केरल निवासी शामिल हैं। पुलिस के मुतातिबक सायबर सेल टीम को आज खबर मिली कि शिव चौक पुराना राजेन्द्र नगर स्थित एक मकान में कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति का सांप बेचने के लिए लाए हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। लोगों की इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस और सायबर सेल की टीम ने संबंधित मकान में एक साथ छाप तलाशी शुरू की। इस दौरान कमरे में ड्रम में छिपाकर रखा यह सांप जब्त किया गया। वहीं बेचने की फिराक में लगे चारों युवक गिरफ्तार किए गए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक दुर्लभ प्रजाति के इस सांप को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रूपये में खरीदकर यहां लाए थे और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगातार लगे थे। सांप का मूल्य 30 लाख रूपये रखा गया था। कुछ लोगों से उसका सौदा तय भी होने लगा था। उनका कहना है कि केरल के रहने वाले चारों आरोपी पुराना राजेन्द्र नगर स्थित गोवर्धन चौक शिव चौक पास किराये का मकान लेकर रहते थे और यहां पोताई काम कर रहे थे। उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सैंड बोआ, मोबाईल फोन एवं सांप तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन जब्त कर जांच-कार्रवाई में लगी है।


