ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,18 मार्च। बीती रात सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल पुल के पास ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार कल सीतापुर में बुधवार साप्ताहिक बाजार था। जहां से बाजार कर अम्बिकापुर बरेजपारा निवासी अजय गुप्ता (60), हसिमुद्दीन (61) व एक अन्य बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर अम्बिकापुर लौट रहे थे। इसी दौरान काराबेल पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गयी।
हादसा इतना भयानक था कि अजय गुप्ता की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि हसिमुद्दीन और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घटनास्थल पर पहुंची सीतापुर पुलिस टीम ने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। जहां हसिमुद्दीन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


