ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च। एटीएम लोड करने वाले दो कर्मियों ने राजधानी रायपुर के सुंदरनगर समेत बैंक ऑफ बड़ौदा के पांच एटीएम से करीब 28 लाख रुपये पार कर दिया। एटीएम लोड करने वाली कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक राइटर बिजनेस सर्विसेस कंपनी के सहायक प्रबंधक भूषण गांधी (32) ने बीती देर रात यहां डीडी नगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी कंपनी के दो कर्मी मुकेश सिंह ठाकुर (26) व धर्मेंद्र रात्रे (33) ने 2 से 5 मार्च के बीच 5 एटीएम से करीब 28 लाख रुपए का गबन किया है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया की भिलाई के करेंसी चेस्ट से दोनों कर्मी नगदी लेकर अलग-अलग एटीएम में नोट लोड करने का काम करते थे। दोनों के पास इसका पासवर्ड भी था।
कंपनी प्रबंधक ने पुलिस को यह भी बताया कि पासवर्ड की जानकारी होने का फायदा उठाकर इन दोनों कर्मियों ने रुपये पार किए हैं। इसका खुलासा कंपनी के ऑडिट में हुआ है। रेलवे स्टेशन गुढिय़ारी, सुंदर नगर सहित रायपुर के 5 एटीएम मशीनों से पैसे निकाले गए हंै। आरोपी मुकेश बलौदाबाजार व धर्मेंद्र बेमेतरा जिले का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दोनों को गिरफ्तार कर जांच-कार्रवाई की जा रही है।


