ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,17 मार्च। कोतवाली पुलिस ने आज हीरे की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को चांदनी चौक से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 189 नग हीरे अनुमानित कीमत 5,50,000/- रूपये बरामद कर ली है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति अवैध रूप से हीरा की तस्करी करते हुए जगदलपुर में हीरा बेचने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर मुखबिर के बताये जगह पर टीम को रवाना किया गया। टीम के द्वारा चांदनी चौक में पहुंच कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर घेराबंदी की गयी।
पूछताछ के दौरान कन्हैया लाल रंगारी निवासी कोंडागांव की तलाशी लेने पर 189 नग हीरे बिना तराशा हुआ मिला। हीरे के संबंध में पूछताछ पर अपने पास कोई दस्तावेज नहीं होना बताया और न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने 189 नग हीरा को जिसकी अनुमानित कीमत 5,50,000/- रूपये जब्त कर ली है। पुलिस ने अवैध रूप से बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते पाये जाने पर जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरी. पीयूष बघेल, आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


