ताजा खबर

दारू के लिए पैसे न देने पर पिता की हत्या, बंदी
17-Mar-2021 1:56 PM
दारू के लिए पैसे न देने पर पिता की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 मार्च।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर पर जुन्नाडीह में दारू के लिए पैसा नहीं दिये जाने पर बेटे की पिता के साथ हाथापाई हुई। डण्डे से मारपीट के दौरान सिर में गम्भीर चोट लगने से पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे की ग्राम जुन्नाडीह की घटना है, जहां बेटे दिनेश यादव (30) ने अपने पिता सुखराम यादव (60) से दारू पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि हाथापाई के बीच बेटे ने डण्डे से सुखराम यादव की पिटाई कर दी। जिससे सुखराम अंदुरुनी चोट से बेहोश होकर गिर पड़ा।
 
परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को घर बुलाया। एम्बुलेंस पहुंचने पर स्टॉफ ने परीक्षण कर मौत होने की बात कही। घटना की जनकारी होते ही मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुँच कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी दिनेश यादव को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट