ताजा खबर

70 बरस की महिला से रेप, युवक बंदी
14-Mar-2021 3:03 PM
70 बरस की महिला से रेप, युवक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,14 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र में 70 साल की बुजुर्ग महिला से रेप करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। 
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 13 मार्च को पीडि़ता ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पड़ोस के रहने वाले सुनील राव की पत्नी ने पीडि़ता को अपने बच्चे की देखभाल करने कहकर मजदूरी करने गयी थी, तब पीडि़ता ने बच्चों के बारे में पूछने सुनील के घर गयी, तब सुनील द्वारा पीडि़ता को अकेला पाकर जबरदस्ती हाथ पकडक़र पलंग पर बैठाया और दरवाजा बंद कर बलात्कार किया। 

वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन कर तत्काल टीम को रवाना किया। आरोपी के निवास स्थान को चेक करने पर वह घटना स्थल से फरार हो गया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर ग्राम भाटागुड़ा से आज गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील राव (32) होना बताया व अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट