ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 मार्च। आज बस से 41 लाख 80 हजार रुपए नगदी का अवैध परिवहन करते हुए बलांगीर ओडिशा के एक आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने आज दोपहर 12 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में एक प्रेसवार्ता में इस मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि थाना बसना की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी में लगी थी। तभी बलांगीर से रायपुर जा रही एक बस को रोका गया। चेकिंग के दौरान बस में बैठे नितिश कुमार दास उर्फ चंदू (22)बलांगीर ओडिशा के बैग में भारी मात्रा में रुपए मिले।
बैग में 5-5 सौ के 83 बंडलों में 41 लाख 50 हजार रुपए मिले। सौ-सौ रुपए के तीन बंडलों में तीस हजार रुपए भी बैग से बरामद हुए। बरामद कुल 41 लाख 80 हजार रुपए के बारे में आरोपी के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। लिहाजा पुलिस ने बरामद राशि को अपने कबजे में लिया और आरोपी को धारा 102 के तहत गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपूर्वा क्षत्रिय, थाना प्रभारी बसना लेख राम ठाकुर, लक्ष्मण साहू, सिरती भोई, छत्रपाल पटेल और क्राइम प्रभारी संजय राजपूत के द्वारा की गई। समाचार लिखे जाने तक दोपहर साढ़े 12 बजे बरामद राशि को आर्थिक अपराध ब्यूरो में सौंपने की तैयारी जारी है।


