ताजा खबर
नई दिल्ली, 13 मार्च। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को नेशनल मीडिया सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता के लिए फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्यूनिकेशन की ओर से आयोजित छह अन्य राज्यों की प्रदर्शनियों का भी उन्होंने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि देश को आजादी हासिल करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रही यह प्रदर्शनी देश की आजादी के लिए किए गए त्याग और बलिदान को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद अब तक तय किए रास्ते और अगले 25 साल के लक्ष्य पर यह प्रदर्शनी प्रकाश डालती है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्यूनिकेशन की ओर से आयोजित प्रदर्शनियों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक क्षणों असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा, भारत छोड़ो आंदोलन आदि को दिखाया गया है। प्रदर्शनियों में आजादी को आंदोलन के नेताओं के त्याग को प्रमुखता दी गई है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नेशनल मीडिया सेंटर से जम्मू-कश्मीर के सांबा , कर्नाटक के बंगलुरु, महाराष्ट्र के पुणे, ओडिशा के भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरांग और बिहार के पटना में लगी प्रदर्शनियों का वर्चुअल उद्घाटन किया। ( आईएएनएस)


