ताजा खबर

केन्द्र नहीं चाहती भला हो किसानों का-भूपेश
13-Mar-2021 3:14 PM
केन्द्र नहीं चाहती भला हो किसानों का-भूपेश

  भाजपा में है भारी गुटबाजी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नहीं चाहती है कि किसानों का भला हो। किसानों को किसी तरह का लाभ पहुंचे, यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। श्री बघेल ने साफ किया कि किसानों से समर्थन मूल्य पर ही धान खरीद की गई है। 

सिरपुर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में श्री बघेल ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि प्रदेश सरकार ने 25 सौ रूपए क्विंटल में धान खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य 1868 रूपए की दर से ही धान खरीदी की गई है। सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को अंतर की राशि दे रही है, और 31 मार्च से पहले अंतिम किश्त जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सिर्फ 24 लाख टन चावल लेने की बात कह रही है। नए बारदाने में चावल जमा करने के लिए कहा गया है। जब केन्द्र सरकार ने नए बारदाने ही नहीं उपलब्ध कराए हैं, तो बारदाना कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि धान को सड़ाया नहीं जा सकता है। ऐसे में इसका डिस्पोजल करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एथेनॉल बनाने की अनुमति भी मांगी थी, लेकिन केन्द्र ने अब तक इसकी अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी पर अड़ंगा लगाया गया है।
 
विधानसभा का बजट सत्र जल्द खत्म होने के सवाल पर कहा कि भाजपा चर्चा में हिस्सा नहीं लेना चाहती थी। भाजपा में भारी गुटबाजी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन की संभावना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से गरीब, व्यापारी और आम लोगों को नुकसान होता है। उन्होंने अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं, और सेनिटाइजर का उपयोग करें। यह ऐसी बीमारी नहीं है, जिसका बचाव नहीं हो सकता है। उन्होंने असम चुनाव पर कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। 


अन्य पोस्ट