ताजा खबर
चेंबर चुनाव के लिए मतदान जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 मार्च। शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में पदाधिकारी चयन के लिए मतदान जारी है। आज चैंबर ऑफ कामर्स चुनाव में भिलाई, दुर्ग और बेमेतरा के वोटर्स को मतदान का अवसर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए तथा जिला से प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री के लिए लगभग 3100 व्यापारी वोटर्स मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
विदित हो कि रायपुर क्षेत्र के बाद भिलाई में चैंबर सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है। मतदान करने वाले व्यापारियों ने बताया कि यह चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का सेमीफाइनल मुकाबला है, क्योंकि भिलाई-दुर्ग के वोटर्स ही लीड फैक्टर्स तय करेंगे।
ये चुनाव दोनों ही पैनलों के लिए महत्वपूर्ण है। भिलाई के अग्रसेन भवन में सुबह से ही चुनाव के लिए गजब का उत्साह व्यापारियों में देखने को मिल रहा है। हालांकि वोटर्स स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि रूझान जय व्यापार पैनल की तरफ है या एकता पैनल। दोनों ही पैनल एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।


