ताजा खबर

महाराष्ट्र की वजह से छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना
13-Mar-2021 1:27 PM
महाराष्ट्र की वजह से छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना

   कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र के लोगों की वजह से कोरोना की रफ्तार में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना रोकथाम के लिए यहां कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं, कि जहां भी कोरोना से मौतें हुई हैं, वहां घर के आसपास रहने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। 

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 सौ के पार जा रहा है। अगले कुछ दिनों में भी कोरोना की रफ्तार कम होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। कोरोना की रफ्तार में तेजी के पीछे सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र से लोगों की आवाजाही को प्रमुख वजह माना जा रहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना बुुरी तरह फैला हुआ है। कई शहरों में लॉकडाउन  है, और नागपुर जैसे शहर में तो रोजाना 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हाल यह है कि महाराष्ट्र से कोरोना के इलाज के लिए लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग में कोरोना प्रकरणों की संख्या में एकदम बढ़ोत्तरी के पीछे प्रमुख वजह यही है। शुक्रवार को एम्स में 64 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। यह महिला नागपुर की रहने वाली थी, और यहां एम्स में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के लोग महिला की कॉन्ट्रैक्ट टे्रसिंग के लिए जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो महिला को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।

एम्स से महिला का कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। कोरोना प्रकरणों की बढ़ती रफ्तार पर नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पाण्डेय ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है, और वहां से लोग बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। कोरोना के प्रकरण बढऩे की प्रमुख वजह यह भी है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए मास्क आदि का उपयोग नहीं करने की वजह से भी संक्रमण फैल रहा है।
 
डॉ. पाण्डेय ने सभी सीएमओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की थी। इसमें स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है, कि जहां भी कोरोना के मृत्यु हो, वहां आसपास के लोगों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। इसके अलावा पीडि़तों की निगरानी की भी हिदायत दी गई है। विशेषकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। ऐसे सभी लोगों की आरटीपीसीआर, अथवा एंटीजन टेस्ट कराया जाए। बहरहाल, कोरोना रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो दोगुना रफ्तार से कोरोना के मामले आ सकते हैं।


अन्य पोस्ट