ताजा खबर
उत्तराखंड में सैलाब के बाद बंद पड़े जेपीवीएल पावर प्रोजेक्ट का परिचालन शुरू
12-Mar-2021 7:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 12 मार्च| जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने 11 मार्च को महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 400 मेगावाट के विष्णुप्रयाग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (एचईपी) में परिचालन फिर से शुरू किया है। उत्तराखंड में चमोली जिले में हाल ही में आए सैलाब के बाद विष्णुप्रयाग एचईपी में बिजली उत्पादन परियोजना के परिचालन को बंद कर दिया गया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "कंपनी यह घोषणा करते हुए प्रसन्न है कि परियोजना और अन्य संबद्ध प्रणालियों की टेल रेस सुरंग की व्यापक सफाई करने और परियोजना के सभी तत्वों की पूरी तरह से जांच करने के बाद, हमने 400 मेगावाट की विष्णुप्रयाग एचईपी पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


