ताजा खबर
निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल 15-16 मार्च को
11-Mar-2021 9:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 11 मार्च| बैंक यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच सुलह बैठक के साथ लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ 15-16 मार्च को हड़ताल करेंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने यह जानकारी दी। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम के अनुसार, "बैंक यूनियनों और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बीच 4, 9 और 10 मार्च को हुई सुलह बैठक विफल रही।"
यूनियनों ने कहा, "अगर सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने पर सहमत हो जाती है तो वे अपनी हड़ताल पर पुनर्विचार करेंगे।"
"वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखा सके, इसलिए सुलह बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।"
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


