ताजा खबर

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एएसआई की मौत
11-Mar-2021 2:27 PM
वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एएसआई की मौत

पलारी थाने में दो माह पहले ही हुई थी पोस्टिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मार्च।
गुरुवार तडक़े रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सडक़ हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई। वे ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा पलारी थाना क्षेत्र के सकरी बाईपास पर हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, रायपुर के अभनपुर निवासी एएसआई देवनाथ वर्मा (50) अपने परिवार सहित बलौदाबाजार में रहते थे। करीब दो माह पहले ही उनकी पलारी थाने में पोस्टिंग हुई थी। वह रोज की तरह गुरुवार तडक़े करीब 4 बजे ड्यूटी खत्म कर अपने बलौदाबाजार स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान सकरी बाईपास पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 
बताया जा रहा है कि गश्त पर उनकी ड्यूटी थी। उससे वापस थाने आकर वह अपने घर के लिए निकल गए थे। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।


अन्य पोस्ट