ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की
11-Mar-2021 11:40 AM
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की

श्रीनगर, 11 मार्च | जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है।

पुलिस ने कांस्टेबल की पहचान 79 बटालियन के अमर ज्योति के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि ज्योति ने बुधवार को बडगाम जिले में सीआरपीएफ कैंप के अंदर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

पुलिस सूत्रों ने कहा, "कांस्टेबल केरल का था। खुद को गोली मारने के बाद उसकी तुरंत मृत्यु हो गई।"

पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांस्टेबल द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट