ताजा खबर

तेल के दामों को लेकर विपक्ष का फिर हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
09-Mar-2021 8:07 PM
तेल के दामों को लेकर विपक्ष का फिर हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

फ़ी हंगामा भरा बीत रहा है. तेल के बढ़ते दामों को लेकर दूसरे दिन भी विपक्ष का विरोध जारी रहा जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

दोपहर 12 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा. कई कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर तेल के दामों को वापस लेने की मांग की.

वहीं, दिन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि लोकसभा टेलीविज़न विपक्ष की कही गई बातों को नहीं दिखा रहा है.

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि क्या वो देश को यह हंगामा और नारे दिखाना चाहते हैं तो इस पर चौधरी ने कहा कि यह प्रदर्शन भी संसदीय कार्यवाही का हिस्सा हैं.

वहीं, राज्यसभा में भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कई विधेयक पेश करने थे जो हंगामे के कारण पेश नहीं हो पाए.

हालांकि, ऐसे अनुमान भी लगाए जा रहे हैं कि कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र संसद के इस सत्र को छोटा किया जा सकता है क्योंकि अधिकतर सदस्य चुनावों में व्यस्त हैं.
 (bbc.com)


अन्य पोस्ट