ताजा खबर

उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर गहराया सस्पेंस, रावत ने की नड्डा और शाह से मुलाक़ात
09-Mar-2021 7:59 PM
उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर गहराया सस्पेंस, रावत ने की नड्डा और शाह से मुलाक़ात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टी.एस रावत को लेकर जारी संकट अब सस्पेंस की शक्ल ले चुका है. बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह और महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम ने उत्तराखंड से लौट कर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री रावत को जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया था.

इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के कामकाज के तौर-तरीक़ों को लेकर चिंता ज़ाहिर की गई थी.

मंगलवार को रावत देहरादून लौटेंगे और अपने आवास पर विधायकों के साथ मुलाक़ात और चर्चा करेंगे.

दिल्ली में रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. इसके अलावा वे पार्टी के महासचिव बी.एल संतोष से भी मिले.

मुख्यमंत्री रावत के साथ दिल्ली आए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रावत को पद से हटाए जाने की बात से इनकार किया है.

उन्होंने कहा, ‘’अभी मैं कुछ कह नहीं सकता क्योंकि अभी विधायकों के साथ औपचारिक मुलाक़ात नहीं हुई है लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं. विचार-विमर्श होता रहता है क्योंकि ये कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पार्टी में लोकतंत्र है‘’

राज्य में पार्टी के एक धड़े से रावत के नेतृत्व से नाराज़ग़ी की खबरें सामने आई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि पार्टी राज्य मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल भी कर सकती है.

रावत की जगह नया सीएम कौन हो सकता है इसे लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं.

राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और लोकसभा सांसद अजय भट्ट को इस पद का नया दावेदार माना जा रहा है.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट