ताजा खबर
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों की उनके भारत समर्थक ट्वीट्स के लिए जाँच करने की कोशिश की जा रही है.
दिल्ली के बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में विदेश के कुछ मशहूर लोगों के ट्वीट्स करने के बाद ये ट्वीट्स किए गए थे.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस के आरोप का फ़ौरन जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीजेपी की आईटी सेल के कुछ ट्वीट्स को लेकर जाँच का आदेश दिया है न कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिक लता मंगेशकर के ट्वीट्स का.
आठ फ़रवरी के अनिल देशमुख ने कहा था कि राज्य का ख़ुफ़िया विभाग उन आरोपों की जाँच करेगा जिनमें ये कहा गया था कि कुछ मशहूर लोगों पर किसान आंदोलन के संबंध ट्वीट्स करने के लिए दबाव डाला गया था.
इससे पहले महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की साझीदार पार्टी कांग्रेस ने इस बात की जाँच की माँग की थी कि कुछ मशहूर लोगों के ट्वीट्स और भाजपा से उनके कथित कनेक्शन की जाँच की जाए और ये पता लगाया जाए कि कहीं इसके लिए उन पर दबाव तो नहीं डाला गया है.
हैशटैग #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda के साथ केंद्र सरकार के पक्ष में सोशल मीडिया पर कई नामचीन हस्तियों ने ट्वीट किए थे जिनमें सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर भी शामिल थे. ये ट्वीट्स पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट्स के बाद किए गए थे. (bbc.com)


