ताजा खबर

कराची एयरपोर्ट में इंडिगो के विमान ने की इमर्जेंसी लैंडिंग
02-Mar-2021 4:56 PM
कराची एयरपोर्ट में इंडिगो के विमान ने की इमर्जेंसी लैंडिंग

शारजाह से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को पाकिस्तान में कराची हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के कारण विमान को बीच रास्ते कराची में उतारा गया था.

इंडिगो के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि कराची में मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया है.

कंपनी ने मृतक यात्री के परिजन के लिए संवेदना जताई है और एक बयान जारी बयान कर कहा है, “मेडिकल इमर्जेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E 1412 को कराची हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा है. दुर्भाग्यवश यात्री को बचाया नहीं जा सका, उन्हें एयरपोर्ट की मेडिकल टीम में मृत घोषित कर दिया है.”

इससे पहले इसी साल एक भारती एयर एंबुलेंस ने तेल भरवाने के लिए इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की थी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट