ताजा खबर

गुजरात: स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली बढ़त
02-Mar-2021 4:55 PM
गुजरात: स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली बढ़त

गुजरात में 27 जिलों के स्थानीय निकाय चुनावों में वोटों की गिनती आज हो रही है.

सवेरे 11.35 बजे तक मिले रुझानों के अनुसार यहां नगरपालिका में बीजेपी 305 सीटों पर, कांग्रेस 79 सीटों पर और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

जिला पंचायत में भाजपा ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस अब तक 23 सीटें और बसपा 1 सीट पर आगे है.

तालुका पंचायत में बीजेपी 530 सीटों पर, कांग्रेस 182 सीटों पर, आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर और बसपा 3 सीटों पर आगे है.

आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ी जीत हासिल हुई है. यहां ग्रामीण इलाक़ों में 24 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.

रविवार 27 फरवरी को यहां 81 नगरपालिकाओँ की 680 वार्ड की 2720 सीटों, 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों और 231 तालुका पंचायत की कुल 4774 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट