ताजा खबर

लोकसभा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
02-Mar-2021 4:51 PM
लोकसभा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मध्य प्रदेश के खांडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है

वो कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली एनसीआर के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत से दुख जताया है और उनके परिवार को संवेदनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “संसद की कार्यवाही में, लोगों को एकजुट करने में और मध्य प्रदेश में बीजेपी को मज़बूत करने के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा.”

उनकी मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि “बीजेपी ने आदर्श कार्यकर्ता खो दिया है जिन्हें लोगों को एकजुट करने में महारत हासिल थी. मेरे लिए ये निजी तौर पर बड़ा नुक़सान है.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट