ताजा खबर
लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय, दोनों बने अब संसद टीवी
02-Mar-2021 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सरकार ने लोकसभा टेलीविज़न और राज्यसभा टेलीविज़न का विलय संसद टेलीविज़न में कर दिया है.
सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन के साथ बातचीत कर ये फ़ैसला लिया गया है.
कम से कम एक साल तक या अगले आदेश तक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कूपर को संसद टीवी के सीईओ का पदभार सौंपा गया है.
इससे पहले प्रसार भारती पूर्व चैयरमैन सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में इस सलाह देने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया था. कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस चैनल के ज़रिए दोनों सदनों की कार्यवाही लाइव दिखानी चाहिए, साथ ही गणतंत्र पर एक विशेष कार्यक्रम भी दिखाया जा सकता है.
लोकसभा टेलीविज़न साल 2006 में लॉन्च किया गया था, जबकि राज्यसभा टेलीविज़न साल 2011 में अस्तित्व में आया था. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


