ताजा खबर

तेज रफ्तार ट्रक में आग, जलकर खाक
02-Mar-2021 1:48 PM
तेज रफ्तार ट्रक में आग, जलकर खाक

   चालक-परिचालक फरार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा,  2 मार्च। मंगलवार तडक़े ढांक टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक में आग लगने से जलकर खाक हो गया। ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात है। जली ट्रक के चालक-परिचालक दोनों ही फरार बताए जा रहे हैं। थाने में अब तक उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने कोई नहीं पहुंचा है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर से रायपुर मार्ग पर करीब 8 किमी दूर ढांक टोल प्लाजा के समीप आज अलसुबह करीब 4 बजे ट्रक क्र डब्ल्यूबी 59 एबी 4408 रायपुर की ओर जा रही थी, इस बीच अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गयी, जिससे घबरा कर ट्रक चालक एवं परिचालक ट्रक खड़ी कर घटनास्थल से भाग निकले, जबकि देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं करती पूरी तरह जल गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में सब्जी एवं फल के खाली कैरेट लदे थे। इससे ये माना जा रहा है कि ट्रक पश्चिम बंगाल से सब्जी एवं फल खाली कर वापस नागपुर लौट रही थी। 
स्थानीय पुलिस घटना की सूचना के साथ ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, परन्तु दोपहर 1 बजे तक घटना की अधिकृत जानकारी देने ट्रक मालिक या चालक परिचालक थाना नहीं पहुंचे थे।

त्यधिक रफ्तार हो सकता है कारण
इधर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अमूमन सब्जी और फल ले जाने वाली ट्रकों के चालकों को दुकानदार कम समय में गन्तव्य तक पहुंचने के एवज में खासा इनाम देते हंै, लिहाजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जी और फल ले कर जाने वाली ट्रकें अक्सर रफ्तार से चलती देखी जा सकती है।

 


अन्य पोस्ट