ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्तमंत्री आज दोपहर साढ़े 12 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। तीसरी बार पेश इस बजट में सीएम ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। खासकर शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। राम वन गमन परिपथ के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में हसदेव बांगो और सतरेंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है।
विधानसभा में सीएम का बजट भाषण शुरू होते ही सत्ता ने मेज थपथपा कर नए बजट का स्वागत किया। सीएम श्री बघेल का सदन में कहा-गुजरा साल कोरोना की वजह से संकट-चुनौती भरा रहा। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने कोरोना के काल में मनरेगा के तहत मजदूरी देने में कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी हमें सराहना भी मिली। उन्होंने कहा-हमने गोबर को गोधन बनाने की दिशा में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की है। हमारी इस पहल को भारत सरकार और अन्य राज्यों द्वारा सराहा गया है।
सीएम श्री बघेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी, सी-मार्ट स्टोर की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने सदन में अपने भाषण में कहा कि ग्रामीण स्तर पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगाए जाएंगे। स्टेट जीडीपी में वृद्धि हुई है। न्याय योजना में 5703 करोड़ का प्रावधान किया गया है। चिराग योजना में 150 करोड़, सौर सुजला में 530 करोड़ एवं गोधन न्याय योजना में 175 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा देते हुए 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान रखा गया है।
बजट की बड़ी घोषणाएं-
सीएम सुगम सडक़ योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
भूजल संरक्षण कोष का निर्माण किया जाएगा।
सिंचाई विभाग की 4 बड़ी परियोजनाओं के लिए 203 करोड़ का प्रावधान।
अंबिकापुर में हवाई सेवा जल्द शुरू करने का प्रयास जारी।
कोरिया जिला में भी हवाई पट्टी के निर्माण का प्रावधान।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में एयरकार्गो बनाया जाएगा।
राम वन गमन परिपथ के तहत 30 करोड़ का प्रावधान रखा गया
देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख तक अनुदान दिया जाएगा।
प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए निरंतर किया जाएगा प्रयासरत हैं। प्रदेश में 119 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए जाएंगे।
पर्यटन हसदेव बांगो और सतरेंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
बेमेतरा के गिधवा को ईको पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जाएगी
मोर जमीन मोर मकान के लिए 457 करोड़ का प्रावधान।
सीएम धरसा विकास योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान ।
राज्य के पुरातात्विक धरोहर के अध्ययन संचालनालय का गठन किया जाएगा ।
पुरातत्व विभाग के पृथक संचालनालय का गठन किया जाएगा।
इसके लिए 6 करोड़ का प्रावधान किया गया ।
छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन किया गया है।
नया रायपुर में भारत भवन भोपाल की तर्ज पर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान रखा है।
दुर्घटना होने पर पत्रकारों को 5 लाख का मुआवजा
ग्रामीण स्तर पर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगाए जाएंगे, स्टेट जीडीपी में वृद्धि हुई है,
चिराग योजना में 150 करोड़ का प्रावधान।
सौर सुजला में 530 करोड़ का प्रावधान।
मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा इसपर 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है।
राज्य बीमा में 56 करोड़ का प्रावधान।
गोबर खरीदी के 80 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान।
लाख पालन को भी कृषि के समकक्ष दर्जा दिया गया है।
कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य में लिया जाएगा।
इस वर्ष 20 लाख 53 किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की गई, जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक है।
चिराग योजना 2021 22 के बजट में 150 करोड़ का प्रावधान किया गया। अब तक 71300 क्विंटल कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा चुका है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना और शाकंभरी योजना के लिए 123 करोड़ का प्रावधान।
गौठानों को रोजगार मुखी बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
गौठान योजना के लिए बजट में 175 करोड़ का प्रावधान।
चार नए बोर्ड बनाए जाएंगे।
भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना की होगी शुरुआत।


