ताजा खबर
आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित
01-Mar-2021 1:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च। पुलिस विभाग द्वारा आज रायपुर रेंज पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में कुल 395 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 315-पुरुष, 71-महिला, 9-तृतीय लिंग (8 रायपुर 1 धमतरी)शामिल हैं।
इसके अलावा आरक्षक ट्रेड में 46 चालक ,19 अन्य ट्रेड आरक्षकों की सूची भी संलग्न है, जिसमें ट्रेड आरक्षक के 19 में कुक के पद पर 1 महिला चयनित हुई है। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण सहित सभी नियमों का पालन किया गया है। साथ में प्रतीक्षा सूची भी संलग्न है-
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे











