ताजा खबर

दुकान में आग, 30 लाख के किचन अप्लायंस खाक, काबू
01-Mar-2021 12:21 PM
दुकान में आग, 30 लाख के किचन अप्लायंस  खाक, काबू

तीन और जगहों पर आगजनी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 1 मार्च।
पॉवर हाउस सर्कुलर मार्केट स्ट्रीट गार्गी जनरल स्टोर किचन अप्लायंस शोरूम में कल रात भीषण आगजनी हुई। इस आगजनी में शोरूम में रखा चिमनी गैस चूल्हा मिल्टन के गिफ्ट आइटम करीब 30 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। इसके अलावा शहर में तीन और स्थानों में आग लगी, जिसे कंट्रोल रूम में स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा सूत्रों के अनुसार गार्गी जनरल स्टोर एवं बर्तन दुकान  सर्कुलर मार्केट पावर हाउस में बीती रात्रि 10.15 बजे आग की लपटें उठने लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल दल ने पहुंचकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। इस दुकान के बगल दोनों ही और चूड़ी की एवं प्लास्टिक गिफ्ट आइटम की दुकान लगी हुई है। 
अग्निशमन दल के द्वारा शीघ्र ही स्थिति को नियंत्रित नहीं किया होता तो यह और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
दुकान के मालिक श्याम मिश्रा ने बताया कि इस शोरूम में गैस चूल्हे चिमनी मिल्टन कंपनी के 500 से अधिक बोतलें, गिफ्ट आइटम, तंदूर, मिक्सी ग्राइंडर, सहित अन्य सामग्री रखी हुई थी। इस आगजनी में 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 
इस आगजनी घटना में लगभग 5 गाड़ी पानी की बौछार अग्निशमन दल द्वारा की गई। दूसरी घटना में रात्रि 8 बजे  ट्रेंचिंग ग्राउंड एसीसी जामुल में स्थित भिलाई निगम के द्वारा डंप किए गए। कचरे में आग लगी एवं कचरा से निकला हुआ धुआं आसपास के इलाकों में फैला जिसके द्वारा आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी, जिसको बुझाने अग्निशमन दल सफल रहा ।
तीसरी घटना दुर्ग संतरा बाड़ी में घर में लगी आग की सूचना पर फायर कंट्रोल रूम दुर्ग अग्निशमन दल को रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया एवं आसपास के घरों को जलने से बचाया।
चौथी घटना  में सोमनी में स्थित बांस रखे गोडाउन में लगी आग को बुझाने के लिए एवं राजनांदगांव अग्निशमन दल को बैकअप देने के लिए फायर कंट्रोल रूम दुर्ग अग्निशमन वाहन दल पहुंचा था।
 


अन्य पोस्ट