ताजा खबर
प्रदेश में वन मैन शो चल रहा-रमन
17-Jan-2021 3:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भूपेश का पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन मैन शो चल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी सरकार चलाते थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए, और कहा कि प्रदेश में वन मैन शो चल रहा है। विधायक, मंत्रियों की बात नहीं सुनी जा रही है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विधायक और मंत्री ही चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अधिकारी ही सरकार चलाते थे। महत्वपूर्ण मामले की फाइल गायब हो गई थी, जो कि अधिकारी के लॉकर में मिली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


