ताजा खबर

करंट से किसान की मौत
17-Jan-2021 11:34 AM
करंट से किसान की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

महासमुन्द, 17 जनवरी। रविवार सुबह पिथौरा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में एक किसान की बिजली करंट में चिपकने से मौत हो गई है। घटना कृषि क्षेत्र ताल चक जम्हर में हाइटेंशन विद्युत जहां ट्रांसफर्मर में घटी है। बताया जा रहा है कि टांसफार्मर के किसान का शव पड़ा मिला। मृत किसान का नाम बाबूलाल निर्मलकर बताया जा रहा जिसकी उम्र 40 साल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और मामले की जांच जारी है। बता दें कि घटनास्थल के आसपास खेतों में रबी फसल लगाई गई है। अधिकांश खेतों में ट्यूबवेल लगी हुई है। जिसके कारण कई स्थानों पर बिजली की तार गुजरी है। हालांकि किसान ट्रासफर्मर के नीचे मृत मिला है। आखिर किसान ट्रांसफार्मर के नीचे क्यों गया था इसकी जांच जारी है।


अन्य पोस्ट