ताजा खबर
सारनाथ स्पेशल ट्रेन 27 से 30 तक वाराणसी नहीं जायेगी
15-Jan-2021 9:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 15 जनवरी । दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ स्पेशल ट्रेन 27 से 30 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया और वाराणसी सिटी सेक्शन के बीच नान इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण रूट बदला गया है। यह ट्रेन वाराणसी से बलिया, सहतवार, रेवती होते हुए छपरा पहुंचती है इसके स्थान पर बलिया से औनिहार, भटनी होते हुए छपरा पहुंचेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


