ताजा खबर

कचरा खाने से दर्जन भर मवेशियों की मौत, चक्काजाम
14-Jan-2021 5:06 PM
कचरा खाने से दर्जन भर मवेशियों की मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जनवरी। शहर में गुरुवार को एक मुक्कड़ के आसपास दर्जन भर मवेशियों की मौत होने से गौ सेवा से जुड़े लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के पुराना गंज मंडी में बालाजी मंदिर के आसपास 12 गायों की मौत हो गई। बताया गया है पिछले 24 घंटों में गायों की मौत का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि मंदिर के समीप कूड़ों को खाने के कारण मवेशियों की जान चली गई। इधर, घटना के बाद गौ संगठनों के पदाधिकारियों ने घंटे भर चक्काजाम किया। पुलिस की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।


अन्य पोस्ट