ताजा खबर
किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
BBC Copyright: BBC
किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 26 जनवरी को हमारा आंदोलन ऐतिहासिक होने जा रहा है. हम क़ानून रद्द करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
"सरकार की नीति और नियत जैसी रही है, वहीं इस कमिटी के भी मामले में देखने को मिल रही है. कमिटी के जो सदस्य हैं उनकी दलील सरकारों के पक्ष में रही है."
"हम सभी आंखें सुप्रीम कोर्ट की ओर लगी हुई थी. हमारी लड़ाई सरकार से है ना कि किसी कमिटी से है."
"हम लोहड़ी में अब भी तीन कृषि क़ानूनों को जलाने जा रहे हैं. 26 जनवरी के प्रदर्शन के बारे में कहा गया कि वो पूरी तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा. लेकिन जिस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि हम कोई हमला करने जा रहे हैं तो यह एक गैर-जिम्मेवार हरकत है. हमने कभी भी हिंसा का रास्ता अख्तियार नहीं किया और ना करेंगे."(bbc.com/hindi)


