ताजा खबर

नकली सोना दिखाकर 30 लाख की ठगी, साल भर बाद एक बंदी, 2 की तलाश
12-Jan-2021 7:02 PM
नकली सोना दिखाकर 30 लाख की ठगी, साल भर बाद एक बंदी, 2 की तलाश

पत्थलगांव, 12 जनवरी। थाना बगीचा क्षेत्रान्तर्गत नकली सोने के बिस्किट दिखाकर तीस लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने साल भर बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी ने रुपये को चुनाव में खर्च करना बताया।

पुलिस के अनुसार 3 मई 2020 को थाना बगीचा क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 26 दिसंबर 2019 को अनूप सोनी, दीपक गुप्ता, भिखारी ढोलू सोनावाला के द्वारा सोना खरीद कर अधिक फायदा पहुंचाने का लालच देकर 30 लाख रुपए की ठगी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना बगीचा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर से सूचना मिली कि पटना जिला कोरिया  निवासी विजय सूर्यवंशीउर्फ दीपक (24 वर्ष) के द्वारा अपने साथियों के साथ  मिलकर प्रार्थिया मेरी तिग्गा को टॉवर लगवाने के नाम से लगातार 3 से 4 माह तक संपर्क किए एवं विश्वास जीत लेने के बाद मेरी तिग्गा को सोने के स्कीम के बारे बताया गया और मेरी तिग्गा को सोने के बिस्किट दिखाया गया और विश्वास में लेकर सोना खरीदने से अधिक लाभ मिलेगा बताकर मेरी तिग्गा से 30 लाख रुपए जो मेरी तिग्गा और उसके पति को पेंशन के रूप में मिली थी, की ठगी कर ली। उक्त 30 लाख रुपए को डीडीसी चुनाव में विजय सूर्यवंशी के द्वारा खर्च कर दिया गया एवं जितने के बाद अपने साथियों को बहुत सारा पैसा दिलाने का वादा किया, परन्तु विजय सूर्यवंशी उक्त डीडीसी चुनाव में हार गया ।

 विजय सूर्यवंशी उर्फ दीपक (अपना नकली नाम दीपक रखा था) को प्रार्थिया से पहचान कराया गया जो प्रार्थिया के द्वारा पहचान किया गया एवं विजय सूर्यवंशी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का पूर्व भी आपराधिक रिकार्ड है जो थाना बैकुंठपुर में 7 लाख रुपए का नकली सोना का ठगी की थी।


अन्य पोस्ट