ताजा खबर

आज शाम कुल 648 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 117
12-Jan-2021 6:20 PM
आज शाम कुल 648 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 117

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी।
राज्य में आज शाम 5.30 तक 648 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 117 अकेले रायपुर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक एक जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 26, बलौदाबाजार 25, बलरामपुर 4, बस्तर 6, बेमेतरा 11, बीजापुर 0, बिलासपुर 78, दंतेवाड़ा 0, धमतरी 23, दुर्ग 99, गरियाबंद 10, जीपीएम 9, जांजगीर-चांपा 26, जशपुर 16, कबीरधाम 1, कांकेर 4, कोंडागांव 6, कोरबा 13, कोरिया 17, महासमुंद 39, मुंगेली 1, नारायणपुर 2, रायगढ़ 28, रायपुर 117, राजनांदगांव 36, सुकमा 2, सूरजपुर 21, और सरगुजा 28 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
 
केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों में रात तक राज्य शासन के जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कुछ फेरबदल हो सकता है क्योंकि ये आंकड़े कोरोना पॉजिटिव जांच के हैं, और राज्य शासन इनमें से कोई पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट हो, तो उसे हटा देता है। लेकिन हर दिन यह देखने में आ रहा है कि राज्य शासन के आंकड़े रात तक खासे बढ़ते हैं, और इन आंकड़ों के आसपास पहुंच जाते हैं, कभी-कभी इनसे पीछे भी रह जाते हैं। 


अन्य पोस्ट