ताजा खबर
फोटो ट्विटर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ को छोडक़र कोविशील्ड वैक्सीन की 56 लाख से अधिक डोज देश के 13 शहरों में पहुंचाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन आने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि शाम तक कुछ और शहरों को वैक्सीन भेजी जा सकती है, जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हो सकता है। फिलहाल उन्हें वैक्सीन आने का इंतजार है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि आज एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस की 9 उड़ानें पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन की 56.5 लाख डोज लेकर दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ पुणे एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाई जा रही है। इसके बाद 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी 16 जनवरी को हेल्थ वर्करों को कोरोना टीकाकरण की तैयारी है। इसके लिए राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में 99 सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर संभाग मुख्यालयों में पांच-पांच और जिला मुख्यालयों में तीन-तीन बनाए गए हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में भी टीकाकरण सेंटर रखे गए हैं।
उनका कहना है कि केंद्र से कोरोना वैक्सीन भेजने वालों शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है। उनका मानना है कि शाम तक जारी होने वाली दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ का नाम आ सकता है। वैसे, केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक देश के अन्य सभी राज्यों के साथ यहां भी 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनका मानना है कि शाम-रात तक इस संबंध में कोई ना कोई जानकारी अवश्य मिल जाएगी।


