ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। राजधानी रायपुर के रामकुंड में बीती रात सेंट्रिंग प्लेट मारकर किराएदार की हत्या कर दी गई। कारण-किराया बढ़ाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस, आरोपी मकान मालिक को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक थाना क्षेत्र के रामकुंड स्थित परमानंद मरकाम के घर महासमुंद का शिव धु्रव किराए पर रहकर हलवाई का काम करता था। उसके साथ यहां उसकी एक बेटी भी रहती थी। उसका यहां किराया बढ़ाने को लेकर मकान मालिक से अक्सर विवाद होता था। बीती रात में भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मकान मालिक ने सेंट्रिंग प्लेट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे किराएदार की मौत हो गई।
आजाद चौक पुलिस का कहना है कि मकान मालिक और किराएदार के बीच एक हजार रुपये किराया बढ़ाने को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। बीती रात भी दोनों में इसी बात पर बहस शुरू हो गई और सेंट्रिंग प्लेट मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है, जांच जारी है।


