ताजा खबर

सौदान की जगह शिवप्रकाश को छत्तीसगढ़ का प्रभार
31-Dec-2020 5:26 PM
सौदान की जगह शिवप्रकाश  को छत्तीसगढ़ का प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 31 दिसंबर।
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन मंत्रियों के कामकाज में बदलाव किया है। इस कड़ी में सौदान सिंह को हरियाणा, पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रभार संभालेंगे।
 
शिवप्रकाश दोनों राज्यों के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का भी काम देखेंगे। उनका केन्द्र भोपाल रहेगा। इससे परे बरसों तक छत्तीसगढ़ का काम देख रहे सौदान सिंह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रभार संभालेंगे। इससे परे राष्ट्रीय महामंत्री बी सतीश संसदीय कार्य, समन्वय एससी-एसटी और विशेष संपर्क का प्रभार देखेंगे। 


अन्य पोस्ट