ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 दिसंबर। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोडिन फॉस्फेट) की अवैध खरीदी-बिक्री करते मेडिकल स्टोर संचालक, एमआर समेत 4 लोग पकड़े गए। सायबर सेल ने इनके कब्जे से 5 सौ शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है, जांच जारी है।
पकड़े गए आरोपियों में मेडिकल स्टोर संचालक हरीश साहू (20)सन्यासीपारा खमतराई, कुंजी लाल ठाकरे (33) अशोक नगर गुढिय़ारी, सुरेश जायसवाल (20) खमतराई, एमआर दीपक खण्डेलवाल (45)रामसागरपारा रायपुर शामिल हैं। रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ जांच अभियान के दौरान गुढिय़ारी क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। सायबर सेल टीम ने खमतराई निवासी सुरेश जायसवाल से पूछताछ की। इस बीच उसके कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। यह कफ सिरप उसने पहाड़ी चौक स्थित मां दुर्गा मेडि़कल स्टोर से खरीदा था।
सायबर सेल ने मेडिकल स्टोर पहुंचकर संचालक हरीश साहू से पूछताछ की, तो वह गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। कफ सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इस बीच उसके कब्जे से भी कफ सिरप बरामद किया गया। हरीश ने कड़ाई से पूछताछ करने पर अशोक नगर गुढिय़ारी निवासी कुंजी लाल ठाकरे से कफ सिरप खरीदना बताया।
टीम ने कुंजी लाल से पूछताछ की, तो उसने यह सिरप हलवाई लाईन मौदहापारा निवासी दीपक खण्डेलवाल से खरीदना बताया। दीपक खण्डेलवाल एमआर है एवं उसके कब्जे से भी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ है। जब्त यह कफ सिरप मौदहापारा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नशे के खिलाफ पुलिस का जांच अभियान लगातार जारी है।


