ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 30 दिसंबर। कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के संभावित 31 लोगों का सैंपल दुर्ग जिले से शासकीय प्रयोगशाला पुणे जांच के लिए भेजा गया है। यूके से लौटे इन 31 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए थे । जिनमें से दो की आरटीपीसीआर टेस्ट से रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में ब्रिटेन से कुल 31 लोगों की वापसी हुई है । जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेस किया गया। सभी 31 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्रित करके एम्स रायपुर में जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन दोनों ही संक्रमित लोगों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया है। साथ ही कोविड-19 यूके स्ट्रेन के टेस्ट के लिए ब्रिटेन से लौटे सभी 31 लोगों का सैंपल 25 एवं 26 दिसंबर को रायपुर एम्स के माध्यम से पुणे की शासकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।


