ताजा खबर

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रवासियों को नाश्ता कराएंगे
29-Dec-2020 6:23 PM
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रवासियों को नाश्ता कराएंगे

दुबई, 29 दिसंबर | दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घोषणा की है कि एक नए कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के हिस्से के रूप में वह प्रवासी मजदूरों के लिए अपने आवास पर एक मासिक नाश्ता पार्टी की मेजबानी करेंगे। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों की देखभाल करने वाले वाणिज्य दूतावास ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ब्रेकफास्ट विद कॉन्सल जनरल नामक इस कार्यक्रम का आयोजन प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र (पीबीएसके) के सहयोग से किया जाएगा, जो कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के लिए बना एक सहायता केंद्र है।

इस अभियान के बारे में बताया गया, कोविड-19 के मद्देनजर बनाए गए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए कॉन्सल जनरल अपने आवास पर अपने साथी भारतीयों के साथ नाश्ता करेंगे।

कार्यक्रम के पहले सत्र का आयोजन शुक्रवार को दुबई इनवेस्टमेंट पार्क में लार्सन एंड टुब्रो आवास परिसर में किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत कॉन्सल जनरल अमन पुरी हर महीने किसी एक श्रमिक के आवास का दौरा करेंगे।

गल्फ न्यूज से बात करते हुए पुरी ने कहा, "हम उन्हें यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि वे अपने घर पर ही हैं और हम वाणिज्य दूतावास में उनकी देखभाल करते हैं। हम उनकी भलाई को सुनिश्चित करने और हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर हैं।"

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट