ताजा खबर

नए स्ट्रेन की जांच, 8 सैंपल पुणे भेजे जाएंगे
29-Dec-2020 2:29 PM
नए स्ट्रेन की जांच, 8 सैंपल पुणे भेजे जाएंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
ब्रिटेन से हाल ही में छत्तीसगढ़ लौटे 8 पॉजिटिव के सैंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए आज शाम-रात पुणे लैब भेजे जाएंगे। वहां से इसकी जांच रिपोर्ट तीन-चार दिन में आएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर यहां उनका इलाज शुरू किया जाएगा। 
ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस सामने आने के बाद वहां से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की भी यहां जांच शुरू कर दी गई है, ताकि कोरोना  के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा सके। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से हाल ही में लौटे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स में इन सभी के सैंपलों की जांच हुई थी। वायरस का स्ट्रेन नया है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए ये सभी सैंपल पुणे भेजे जा रहे हैं। 
एम्स प्रशासन का कहना है कि नए स्टे्रन की जांच के लिए सैंपल कल पुणे भेजना था, लेकिन किसी वजह से ये सैंपल वहां नहीं भेजे जा सके। ये सैंपल आज शाम-रात पुणे भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट तीन-चार दिन में आएगी। कोई दूसरी वजह से सैंपल जांच के लिए आज पुणे लैब भेजे जा रहे हैं। ये सभी पॉजिटिव कहां-कहां से हैं, यह बताना अभी मुश्किल है। 


अन्य पोस्ट