ताजा खबर

शराब की अवैध तस्करी, चार बंदी
29-Dec-2020 12:46 PM
शराब की अवैध तस्करी, चार बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के पास शराब का अवैध तस्करी करते चार युवक पकड़े गए। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब ढाई लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश के धार जिले से आरंग ले जायी जा रही थी, पुलिस जांच जारी है। 

 गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश साहू (25)गोबरानवापारा, राजेश मरकाम (31)ग्राम खर्रा कुरूद, अजय सिंह (35)धमनी कालोनी गोबरानवापारा, तोस मल्होत्रा (24)पारागांव गोबरानवापारा रायपुर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक ये चारों युवक एक चारपहिया वाहन से बीती शाम-रात 35 पेटी शराब लेकर आरंग जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें कृषि विश्वविद्यालय जोरा के पास पकड़ लिया। शुरूआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे। बाद में इन सभी ने शराब की अवैध से तस्करी मान लिया। 

पुलिस का कहना है कि वाहन में शराब मिलने पर आरोपियों से कागजात मांगे गए, लेकिन वे चारों उससे संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के पहले पुलिस को देखकर वाहन की रफ्तार तेज करते हुए भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के चलते आगे भाग नहीं पाए। पुलिस इन चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई में लगी है। 
 


अन्य पोस्ट