ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना दो लाख 72 हजार पार
25-Dec-2020 4:01 PM
प्रदेश में कोरोना दो लाख 72 हजार पार

मौतें-3249, एक्टिव-15153, डिस्चार्ज-254024

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 दिसंबर। प्रदेश में कोरोना मरीज दो लाख 72 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 1232 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 2 लाख, 72 हजार 426 हो गई है। इसमें से 3249 मरीजों की मौत हो गई है। 15 हजार 153 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 2 लाख 54 हजार 24 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना मरीज पहले से कम होने लगे हैं, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है। जांच में अभी भी शहर से लेकर गांव-देहात तक कई जगहों से नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 1232 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें जांजगीर-चांपा जिले से सबसे अधिक 122, रायपुर से 119 व बिलासपुर से 106 मरीज मिले हैं।

दुर्ग-87, राजनांदगांव-82, बालोद-52, बेमेतरा-23, कबीरधाम-19, धमतरी-67, बलौदाबाजार-30, महासमुंद-60, गरियाबंद-18, रायगढ़-86, कोरबा-46, मुंगेली-10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-13,  सरगुजा-54, कोरिया-35, सूरजपुर-71, बलरामपुर-28, जशपुर-28, बस्तर-10, कोंडागांव-27, दंतेवाड़ा-5, सुकमा-3, कांकेर-20, नारायणपुर-6, बीजापुर जिले से 5 व अन्य राज्य से 0 मरीज सामने आए हैं। ये मरीज आसपास कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं।

दूसरी तरफ कल 19 मरीजों की मौत हो गई। इसमें कोरोना से 5 व अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से 14 मरीजों की मौत शामिल हैं। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण जारी है, और मौतें भी हो रही हैं। नए पॉजिटिव हालांकि पहले से कम हो गए हैं। जांजगीर-चांपा, रायपुर, बिलासपुर को छोडक़र बाकी जिलों में नए पॉजिटिव कल सौ से नीचे दर्ज किए गए हैं। कल 31 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई थी। प्रयास है कि आगे और ज्यादा सैंपलों की जांच हो।


अन्य पोस्ट