ताजा खबर

समाचार नहीं छपा, किसान का प्रेस क्लब में जहर पी जान देने का प्रयास
24-Dec-2020 4:14 PM
समाचार नहीं छपा, किसान का प्रेस  क्लब में जहर पी जान देने का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 दिसंबर।
समाचार प्रकाशित-प्रसारित न होने से नाराज हथबंद (भाटापारा) गांव के एक किसान ने राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज जहर पीकर जान देने की कोशिश की। उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक किसान सुभाष सरकार आज दोपहर यहां प्रेस क्लब मोतीबाग पहुंचा और परिसर में लगे फौव्वारे के बीच खड़ा होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने के बाद भी समाचार ना छपने को लेकर नाराजगी जताने लगा। उसे कुछ पत्रकारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आवेश में आकर जहर पीने का प्रयास करता रहा। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, इस बीच उसने दो-चार बूंद जहर पी भी ली। 

परेशान किसान ने पुलिस को बताया कि उसने 8 दिसंबर को 15 सौ रुपये लेकर प्रेस क्लब में कांफ्रेंस लेते हुए पत्रकारों को अपनी समस्या बताई थी। उसने गांव के जीवनलाल चंदन की 10 एकड़ जमीन को रेग पर लेकर धान की बुवाई की थी, लेकिन सहकारी सोसायटी में पंजीयन न होने से वह समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पा रहा है और परेशान हैं। यह खबर कांफ्रेंस के बाद भी किसी अख्रबार में नहीं छपी। ऐसे में वह शासन-प्रशासन के साथ मीडिया से भी नाराज हैं। 
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

समाचार प्रकाशन-प्रसारण के लिए
प्रेस क्लब जिम्मेदार नहीं-अध्यक्ष

रायपुर प्रेस क्लब परिसर में एक व्यक्ति द्वारा कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने स्पष्ट किया है कि रायपुर प्रेस क्लब लोगों को अपनी बात मीडिया के सामने रखने के लिए स्थान उपलब्ध कराता है। लेकिन कॉन्फ्रेंस का समाचार प्रकाशित, प्रसारित करना अथवा न करना मीडिया संस्थान के विवेक पर निर्भर करता है। कॉन्फ्रेंस आयोजकों को इस तथ्य से अवगत करा दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन यह मीडिया संस्थान पर निर्भर करता है कि वे समाचार के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं। इस तरह के कदम उठाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। घटना से रायपुर प्रेस क्लब का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मानवीयता की दृष्टि से रायपुर प्रेस क्लब अपील करता है कि कोई भी इस तरह का कदम न उठाएं।


अन्य पोस्ट