ताजा खबर

हाथकरघा विकास सहकारी संघ के संचालकों का सामूहिक इस्तीफा
24-Dec-2020 3:59 PM
हाथकरघा विकास सहकारी संघ के  संचालकों का सामूहिक इस्तीफा

   एमडी​ से खफा हैं...  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के संचालकों ने गुरुवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया। खबर है कि ये सभी संचालक मौजूदा एमडी हिम शिखर गुप्ता की कार्यप्रणाली से खफा हैं। 
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के साथ हाथकरघा विकास संघ के अन्य संचालक जीतराम देवांगन, महेंद्र कुमार देवांगन, लक्ष्मण, कृष्ण कुमार, मेला बाई और धनश्री ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। मोतीलाल देवांगन को छोड़कर बाकी सभी संचालक एक राय होकर पंजीयक से मिले, और उन्हे अपना इस्तीफा सौंपा।

संचालकों ने कहा कि ये त्याग पत्र बिना किसी दबाव या लोभ लालच के पूरी होशो हवास में दिया जा रहा है। उन्होंने इस्तीफा को स्वीकार करने का आग्रह किया है। हालांकि अभी इस्तीफा नहीं दिया गया है, लेकिन इसको लेकर काफी हलचल मची हुई है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी संचालक मौजूदा एमडी हिम शिखर गुप्ता से खफा चल रहे हैं। 
 


अन्य पोस्ट