ताजा खबर

किसान आंदोलन पर मोदी से बात करें प्रधानमंत्री - ब्रिटिश सांसद करेंगे अपील
24-Dec-2020 11:25 AM
किसान आंदोलन पर मोदी से बात करें प्रधानमंत्री - ब्रिटिश सांसद करेंगे अपील

ब्रिटेन के सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा है कि बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गईं हैं, इसलिए उन्हें जल्दी ही विपक्षी पार्टियों की ओर से एक चिट्ठी मिलेगी, जिसमें उनसे भारत के किसान आंदोलन को लेकर अपना रुख साफ़ करने और जल्द समाधान के लिए भारतीय प्रधानमंत्री के सामने इस मसले को उठाने की मांग की जाएगी.

तनमनजीत सिंह ने अंग्रेज़ी और पंजाबी भाषा में एक वीडियो ट्वीट कर कहा,“हमें पता चला था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन के जनवरी में होने वाले भारत दौरे की तैयारियां पूरी हो गई हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि इस यात्रा के दौरान वो इन मसलों को उठाएं.”

ब्रिटेन के स्लाओ से सांसद तनमनजीत सिंह टेसी ने इस वीडियो में कहा कि उनके क्षेत्र के कई निवासियों और अन्य लोगों ने उनसे संपर्क कर भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चिंता ज़ाहिर की और उन्हें ब्रिटिश सरकार से संपर्क करने के लिए कहा.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस बारे में बात की थी.

तनमनजीत सिंह ने वीडियो में बताया, “लोगों की अपील को देखते हुए अक्टूबर और नवंबर में कुछ बैठकें हुईं थी और मुझे एक चिट्ठी तैयार करने के लिए कहा गया. ब्रिटेन के दर्जनों सांसदों ने उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए. इसे हमने ब्रिटेन के विदेश मंत्री तक पहुंचाया. मुझे खुशी है कि विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने हमारी अपील को स्वीकारते हुए हमारी बात को भारत के विदेश मंत्री तक पहुंचाया.”

आगे उन्होंने कहा, “9 दिसंबर को मैंने ब्रितानी संसद के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भी ये मसला प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ उठाया, लेकिन बदकिस्मती से उन्हें वो सवाल ठीक से समझ नहीं आया. इसलिए इस बात को आगे बढ़ाते हुए एक चिट्ठी तैयार की गई है, जो मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को पहुंचाऊंगा कि वो हमारी चिंताओं और अहसासों को भारत के प्रधानमंत्री तक पहुंचाएं कि हर किसी को शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन करने का पूरा-पूरा हक़ है.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पूरे मसले को जल्द से जल्द निपटाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यूके के निवासियों से अपील की कि वो उनसे संपर्क करने के बजाए, अपने-अपने सांसदों से संपर्क करें और चिट्ठी या ईमेल लिखें, ताकि वो इस समले पर सहमति देते हुए उस चिट्ठी पर अपने दस्तख्त करें.

तनमनजीत सिंह ने आंदोलनकारी किसानों को संदेश दिया कि दुनिया भर में कई लोग उनके लिए फिक्रमंद हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मसले का हल निकाला जाए, ताकि किसान अपने घरों को लौट सकें. (BBC)


अन्य पोस्ट