ताजा खबर

डायल 112 टीम ने पेड़ पर चढक़र फांसी का फंदा काटा, युवक ट्रैक्टर पर गिरा, जान बची
23-Dec-2020 8:58 PM
डायल 112 टीम ने पेड़ पर चढक़र फांसी का फंदा काटा, युवक ट्रैक्टर पर गिरा, जान बची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 दिसम्बर।
तखतपुर में डायल 112 की टीम ने तत्परता से काम करते हुए पेड़ में फांसी पर लटके युवक की जान बचा ली।

दोपहर में तखतपुर थाने में फोन से सूचना मिली कि बेलसरी में एक पेड़ पर चढक़र कोई युवक फांसी लगा रहा है। तखतपुर पुलिस थाना प्रभारी पारस पटेल ने तत्काल डायल 112 टीम को बताये गये घटनास्थल की ओर रवाना किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा हुआ है और वह फांसी पर लटकने वाला है। पुलिस ने उसे आवाज देकर रोकना चाहा लेकिन वह रुका नहीं और पुलिस के सामने ही वह फंदा लगाकर पेड़ पर लटक गया। पुलिस ने तुरंत वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को रोका और एक जवान हंसिया लेकर पेड़ पर चढ़ा। ट्रैक्टर को ठीक वहां लगाया गया जहां युवक लटक रहा था। ऊपर जाकर जवान ने वह फंदा काट दिया जिस पर युवक आत्महत्या कर रहा था। नीचे ट्रैक्टर पर वह गिरा जिसे डायल 112 की टीम व ट्रैक्टर चालकों ने थाम लिया।

युवक को तुरंत उपचार के लिये तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फांसी लगाने वाला युवक शिव सिंह मरावी (30 वर्ष) कबीर धाम जिले के कुकदुर थाने के ग्राम पुटपुटा का रहने वाला है। वह क्यों आत्महत्या करना चाहता था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

युवक के बचाने में पुलिस जवान रवि श्रीवास, गुलशन यादव, शरद साहू, संदीप कश्यप, आशीष वस्त्रकार, रवि कश्यप व बेलसरी के ग्रामीणों की भूमिका रही। 


अन्य पोस्ट