ताजा खबर
महंत ने किया याद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व राज्यपाल पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को याद करते हुए बताया कि वह सदैव ही उन्हें बाबूजी कहकर संबोधित करते थे पिता तुल्य स्नेह उनसे हमेशा ही प्राप्त होता रहा, राजनीति में विधानसभा, लोकसभा और संबोधन की बारीकियां उन्होंने ही सिखाई।
वे स्वच्छता साफ सफाई को लेकर हमेशा ही अडिग रहा करते थे उन्हें गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी राजनीतिक जीवन, और सामाजिक जीवन में वे सदैव स्वच्छ छवि के व्यक्तित्व को पसंद किया करते थे। छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पटल पर एक पहचान बाबूजी के नाम से मिली है जिसका हमें गर्व है और यही प्रण भी कि उनके बताए हुए मार्गों पर चलते हुए प्रदेश की उन्नति विकास राष्ट्रीय पटल पर स्थापित हो सके।
सदैव बाबू जी आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनके विचार उनके बताए हुए मार्ग प्रेरणादाई साबित हुए हैं और होंगे मैं उन्हें अपनी ओर से अश्रुपूर्ति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


