ताजा खबर

दुधमुंही बच्ची को मां से छीनकर पटक कर मार डाला, पिता, दादा-दादी बंदी
23-Dec-2020 4:55 PM
दुधमुंही बच्ची को मां से छीनकर पटक कर मार डाला, पिता, दादा-दादी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 दिसंबर।
बीती रात दहेज के लालच में प्रताडि़त करते हुए दुधमुंही बच्ची को मां की गोद से छीन कर दादा, दादी और पिता ने जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्ची की मां की सूचना पर पुलिस ने रात को ही घर से भाग रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा। वहीं बच्ची की मां से भी आरोपियों ने मारपीट की। महिला के माता-पिता से भी मारपीट की। महिला को भैयाथान अस्पताल में भर्ती किया गया है।
थाना भैयाथान क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़सरा के पतेरा पारा में बीती रात दुधमुंही बच्ची के हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ी।

अस्पताल में भर्ती महिला ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि पतेरा पारा निवासी राजेंद्र साहू की बेटी सुशीला साहू का पारा के ही युवक संतोष साहू से प्रेम संबंध था, जो बाद में दाम्पत्य जीवन में बंध गया। कुछ महीनों बाद इस जोड़े को पुत्री की प्राप्ति भी हुई। लेकिन प्रेम संबंध से बना ये संबंध परिजनों को ही खटक रहा था और बाद में युवती को उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताडि़त करने लगे। बीती रात उसकी बच्ची जो मात्र एक माह की थी, को आरोपी और उसके ही पिता संतोष साहू और दादा कमलेश साहू ने पटक कर मार डाला। वहीं बच्ची की मां से भी आरोपियों ने मारपीट की। महिला के माता-पिता से भी मारपीट की। महिला को भैयाथान अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भैयाथान पुलिस ने रात में ही पुलिस को देखकर घर से भाग रहे आरोपियों को धर दबोचा। आज आरोपी पिता संतोष साहू, दादा कमलेश साहू और दादी सुनीता साहू के विरुद्ध पुलिस ने धारा 302, 294, 323,34,506 व 498- अ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 


अन्य पोस्ट